ग्राम पंचायत, नगर निकाय चुनाव में आदेयता प्रमाण पत्र प्रदान करने वितरण केन्द्र प्रभारियों को किया गया अधिकृत
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l ग्राम पंचायत निर्वाचन का कार्य जून माह में संपन्न होना है। जिसमें विद्युत वितरण केन्द्रों द्वार उम्मीदवारों को अदेयता प्रमाण पत्र जारी किया जाना है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने वितरण केन्द्र प्रभारियों को अधिकृत करते हुए उम्मीदवारों के आवेदन पर रिकॉर्ड का अवलोकन करते हुए अदेयता प्रमाण पत्र तत्काल जारी करने के निर्देश दिए हैं l
जारी आदेश में वितरण केन्द्र खलवारा के लिए स्वामी प्रसाद यादव, सिलौड़ी के लिए इंद्रभान प्रजापति, बरही के लिए सतीश कुमार, बाकल में वीरेन्द्र उइके, तेवरी में सुबोध सिंह, अमाड़ी कुमारेश मिस्त्री, निवार में श्रीकांत सिद्धे, बड़वारा के लिए दिलदार डाबर, देवगांव के लिए शेख अकील, स्लीमनाबाद सुबोध सिंह, ढीमरखेड़ा के लिए प्रकाश सिंह, उमरियापान में ईशान चंद्र, बहोरीबंद के लिए प्रवीण पटेल, रीठी के लिए विमलचंद्र मिश्रा, बचैया के लिए सुशांत सोनल, इटौली के लिए खुर्शीद अहमद अंसारी को अधिकृत किया गया है।