मध्य प्रदेश
ग्राम रोजगार सहायक सचिव व सहायक सचिव संगठन जिला नरसिंहपुर से पहुचे CM शिवराज सिंह चौहान से मिलने

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
रायसेन । नरसिंहपुर से मामा मामी जी दर्शन आशीर्वाद यात्रा 24 मार्च को शुरू होकर आज भोजपुर मंदिर होते हुवे भोपाल पहुची। भोपाल मुख्यमंत्री निवास पहुचकर यह यात्रा समाप्त होगी।
इस यात्रा में पुरुष व महिलाओ ने सभी ने सभी प्रदेश से हिस्सा लिया जिसमे करीब 5 हजार रोजगार सहायक सचिव व सहायक सचिव संगठन ने क्रम वार होकर पैदल यात्रा में हिस्सा लिया।
इस में अहम भूमिका रही प्रकाश कोरब, दिवाकर राजपुत, अखिलेश गोस्वामी, मोहित कोरब, अभिषेक राजपूत, राजकुमार ठाकुर, धीरज राजपुत, शिवराज गुजर , पंकज राजपूत, दीपेश ठाकुर, शिवशांत चौहान, राजेश रावत, राजनारायण मौजूद रहे
