मध्य प्रदेश

घर में आग लगी, पति-पत्नी की मौत, गृहस्थी का सामान जल कर राख

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
सागर । एमपी के सागर जिले के देवरी में नगर सीढ़ी चौक के पास बड़ा बाजार में बीती रात करीब 2 बजे रामेश्वर नेमा के मकान में अचानक आग लग गई। आग ने अपने घर को आगोश में ले लिया। मकान की दूसरी मंजिल पर नींद में सो रहे हैं 72 साल के रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी जानकी देवी नेमा आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर नगर पालिका देवरी, रहली, सुरखी आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड ने आग पर पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन आग लगने से रामेश्वर नेमा का मकान जलकर खाक हो गया घर गृहस्थी का सारा सामान राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि रात 2 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक लगातार भागने का प्रयास किया गया। ।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस थाने का स्टाफ स्पॉट पर पहुंच गया और लगातार मशक्कत करके आग पर ध्यान पाने का प्रयास किया। आग लगने के दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष नईम खान का हाथ भी झुलस गया।
थाना प्रभारी उपमा सिंह लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी रही। आग की सूचना मिलने पर एसडीएम एवं तहसीलदार एवं पटवारी पर भी पहुंचें। घटना की सूचना से मिलते ही बड़े संख्या मेंमे लोग भी पहुंच गए। कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद की बात कही।

Related Articles

Back to top button