चित्रगुप्त जी के प्रकाटोत्सव पर अवकाश घोषित करने सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । श्री चित्रगुप्त जी के प्रकाशोत्सव पर पूर्ण रूप से अवकाश घोषित करने को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम अभिषेक चौरसिया को सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आवाहन पर प्रदेश पदाधिकारी राजीव खरे, तहसील इकाई अध्यक्ष सतीश सक्सेना के नेतृत्व में महासभा द्वारा सौपें गए ज्ञापन में आ गया है कि प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले वैशाख गंगा सप्तमी पर आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकट उत्सव संपूर्ण सृष्टि के जीवो के कर्मों का kलेखा-जोखा रखने वाले परम न्यायाधीश आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी कायस्थ समाज के साथ- साथ सभी सनातन धर्म के अनुयायियों के भी पूजनीय देव हैं । अधिकांश धर्मों के जयंती दिवस पर जो अवकाश शासन द्वारा दिया जाता है उसी तारतम्य में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त प्रकट उत्सव दिवस पर एक दिवसीय पूर्ण अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए कहा गया है कि इस वर्ष वैशाख गंगा सप्तमी पर चित्रगुप्त प्रकट उत्सव दिवस 27 अप्रैल को मनाया जाना सुनिश्चित है। आराध्य देव चित्रगुप्त जी के प्रकाटोत्सव पर पूर्ण रूप से अवकाश घोषित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में महासभा के पदाधिकारी पूर्व युवा जिलाध्यक्ष गिरीश सक्सेना, युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री , विनय खरे, सुनील श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव , विनोद सक्सेना, एडवोकेट विवेक श्रीवास्तव, राजकुमार खरे, शशिकांत श्रीवास्तव, कृष्णकांत श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव आदि शामिल है।