मध्य प्रदेश
चौकी प्रभारी इमलिया एएसआई आनंद कुमार को किया गया नगद ईनाम से पुरुस्कृत
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । थाना तेजगढ़ अंतर्गत चौकी इमलिया में दिनांक 9 जनवरी 2023 को इमलिया में बस स्टैंड पर एक राहगीर जगत सिंह पिता नोने सिंह उम्र 55 वर्ष अचानक सीने में दर्द के कारण जमीन पर गिर गया था, बस स्टैंड पर तत्समय वाहन चेकिंग कर रहे चौकी प्रभारी इमलिया एएसआई आनंद अहिरवार द्वारा मानवीयता का परिचय देते हुए राहगीर को तत्काल प्राथमिक उपचार कर अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया गया।
चौकी प्रभारी सउनि आनंद अहिरवार द्वारा किये गए सराहनीय कार्य हेतु इन्हें 500/- रूपये के नगद इनाम से पुरुस्कृत किया गया।