मध्य प्रदेश

छोटे छोटे बच्चे रख रहे पूरे रोजा, देश की तरक्की व खुशहाली के लिए मांगी दुआ

उम्र भले ही छोटी, उत्साह नही है कम, छोटे बच्चे भी शिद्दत से रख रहे रोजे
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । भीषण गर्मी के बाद भी मासूम बच्चे शिद्दत के साथ गर्मी में रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। 42 डिग्री टेम्प्रेचर में रोजा 15 घंटे से अधिक का होने के बाद भी छोटे तो दूर बड़े लोग भी रोजा मुश्किल से रख पाते हैं, ऐसे में इन बच्चों का हौसला काबिले तारीफ है। रमजान का महीना 24 मार्च से चालू होकर 30 दिनों तक जारी रहेगा, रमजान मार्च और अप्रैल महीने में पड़ने के कारण इस बार गर्मी भी तेज है। चिलचिलाती धूप के साथ दोपहर में गर्म हवाएं चलने से गर्मी और तपिश भी मुस्लिम समाज के बच्चों के हौसले को कम नहीं कर पाई। छोटे-छोटे मासूम बच्चे रोजा रखने में पीछे नहीं है। अल सुबह तीन बजे जब घर के लोग सेहरी के लिए उठते हैं तो बच्चे भी उठ जाते हैं। सेहरी करने के बाद बच्चों द्वारा नमाज अदा की जा रही है, रोजा रखने के अलावा बच्चों द्वारा अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी की जा रही है।मस्जिदे मुजद्दीद अल्फेसानी तेजगढ़ के पेश इमाम अहमद अली आफाकी सीवानी ने बताया की इस बार ज्यादा तादाद में बच्चे रोजा रख रहें हैं इनमें अब्दुल पिता कलीम हाशिम पिता अय्युब, साहिल पिता कासिम, इशरत पिता अब्दुल हलीम, रुखसार, अली ,सलमान पिता शाबिर, साफिया पिता शाबिर आरजू आदि छोटे बच्चों के विगत 26 दिनों से लगातार रोजा रखे जा रहे हैं बच्चों ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए परिजन में परिवार के लोग रोजा रखने से मना करते हैं लेकिन रमजान का पवित्र महीने में लगातार रोजा रखकर समाज में एक मिसाल पेश की जा रही है।इस मौसम में रोजा 15 घंटे से अधिक का है, जो भीषण गर्मी में पड़ रही है छोटे तो दूर बड़े लोग भी रोजा मुश्किल से रख पाते हैं, ऐसे में इन बच्चों का हौसला काबिले तारीफ है। पांच वक्त की नमाज अदा कर मासूम बच्चों द्वारा देश में अमन एवं चैन की दुआ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button