मध्य प्रदेश
जंगली जानवर आने से अनियंत्रित होकर 3 पलटी खाकर पलटी कार
दीवानगंज बरजोरपुर मार्ग भोपाल विदिशा हाईवे की घटना
रिपोर्टर : नसीम अली
दीवानगंज । सोमवार को सुबह 6:30 बजे सेमरा स्थित फार्म हाउस एवं गौशाला से भोपाल अपने घर जा रहे व्यक्ति की अल्टो कार दीवानगंज भोपाल विदिषा हाईवे बरजोरपुर मार्ग के पास अचानक सामने जंगली जानवर आ गया कार चालक द्वारा ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर 3 गुलाटी खाकर कार रोड पर ही पलट गई वही कार चालक को मामूली सी चोट आई जो किसी वाहन में बैठकर अपने घर चला गया वहीं राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था की कार ने 3 पलटी खाई गनीमत रही कि कार में बैठे चालक को मामूली सी चोट आई हैं एक बड़ा हादसा बाल-बाल चल गया है।