जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित, पुलिस ने सभी वर्ग के नागरिकों से की चर्चा

सिलवानी । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर रविवार को सिलवानी थाना प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद, व्यापारी प्रतिनिधि, जनसामान्य, और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में पुलिस विभाग का उद्देश्य नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं और सुझावों को जानना, और पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए उनका सहयोग प्राप्त करना था। जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीओपी अनिल मौर्य, थाना प्रभारी डीपी सिंह के द्वारा लोगों से संवाद किया गया। इस अवसर पर महाशिवरात्रि पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई। हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारीयौं ने जानकारी दी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को सुझाव दिए गए। वहीं मौजूद गणमान्य नागरिको ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बाघ के मूवमेंट को लेकर भी सुझाव दिए।
एसडीओपी अनिल मौर्य ने लोगों से आग्रह किया कि सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर और दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं। और कोई भी घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें उन्होंने आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को लेकर लोगों से सुझाव लिए।
नागरिकों ने छोटे प्रकरण, आपसी झगड़ो को निपटाने के लिए मोहल्ला समिति बनाने का सुझाव दिया गया। वही नगर में नाबालिक बच्चे वाहनों को तेज गति से वाहन चलाने को लेकर भी चर्चा हुई। वही नगर के मुख्य मार्ग पर व्यापारियों द्वारा फुटपाथ और नाली के बाद सड़को पर भी अपना सामान जमा लेते और ग्राहक बीच सड़क वाहन खड़े करते है जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
इस मौके पर गिरजेश चौरसिया, महेश नामदेव, संजय मस्ताना, इल्याज़ ताज, शमीम काजी, निर्मल जैन, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रानू सोनी, श्याम साहू, संजीव जेके, राजेन्द्र सोनी, महेंद्र यादव, गजेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।