डॉ प्रभुराम चौधरी ने नगर मे 6 करोड़ 90 लाख रुपये के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । रायसेन जिले की साँची विधानसभा से विधायक पूर्व केविनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपने कार्यकाल मे गैरतगंज सहित क्षेत्रभर में अनगिनत विकास कार्य किये है ओर निरंतर क्षेत्र की जनता के लिये प्रयासरत रहते हैं इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुये सोमवार को गैरतगंज नगर के विभिन्न वार्डो के लिये 6 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर विकास कार्यो में लगी हुई है।
महावली खोय ‘गढी’ मंदिर प्रांगण में चल रहे सप्त दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के दर्शन करने पहुंचे डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने महावली खोय मे भगवान शिव का जल अभिषेक किया एंव हरदौट °नीलकंठ° मंदिर पहुंचकर भगवान शिव से क्षेत्र में सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की।
कार्यक्रम मे गैरतगंज नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश जैन, जनपद अध्यक्ष विजय पटेल, नप उपाध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल अहिरवार, मंच संचालक अखिल जैन सहित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।