मध्य प्रदेश

ढीमरखेड़ा तहसील एवं बड़वारा में फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । गर्मी के दिनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने ढीमरखेड़ा एवं बड़वारा विकासखंड में फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध कराए जाने कलेक्टर अवि प्रसाद को पत्राचार किया । चर्चा के दौरान विधायक ने बताया कि क्षेत्र में एक भी दमकल वाहन नहीं है । बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा विकासखंड में कहीं भी आगजनी की घटना होने पर कटनी या सिहोरा से फायर बिग्रेड वाहन आता है। जिसे आगजनी घटना तक पहुंचने में लगभग 1:30 से 2 घंटे का वक्त लग जाता है। तब तक किसानों की फसल जलकर राख हो जाती है । विधायक ने बताया कि पूर्व की अग्नि घटनाओं को देखें तो फसल खाक होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है । विधायक ने प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षण कराते हुए फायर बिग्रेड वाहन ढीमरखेड़ा एवं बड़वारा में उपलब्ध कराए जाने की मांग की है । ढीमरखेड़ा एवं उमरियापान से लगे ग्रामीण अंचलों में जिला मुख्यालय तक पहुंच मार्ग भी सुविधाजनक नहीं है ऐसी स्थिति में विसंगति होने पर लोगों को स्थानीय तौर पर ही जल श्रोतो पर आश्रित रहना पड़ता है जो अकस्मात हुई घटनाओं के लिए पर्याप्त नहीं कहा जा सकता । विधायक ने कलेक्टर का ध्यान आकर्षक करने जनपद पंचायत बड़वारा एवं जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में एक एक फायर बिग्रेड वाहन की अति शीघ्र उपलब्ध कराए जिससे आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हो सके।

Related Articles

Back to top button