तेज चमक -गरज के साथ बारिश हुई तो कुछ जगह चने बराबर ओले गिरे

कई जगह चना -मसूर की कटी रखी फसल भीगी, किसानों ने जताई भारी नुकसान की आशंका
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । शाम करीब पौने पांच बजे चमक -गरज के साथ तेज बारिश शुरू गई है। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा था। धीरे-धीरे घने बादल गरज चमक के साथ बारिश में बदल गए।
नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की खबर है। वहीं कुछ क्षेत्रों में चना, मसूर की फसल कटकर खेत में ही रखी होने से नुकसान होना बताया गया है। वहीं कुछ गांव में चने बराबर ओले गिरने की खबर मिली है । जिनमें ग्राम खेरी एवं लखनपुर के आसपास का क्षेत्र शामिल है ।
कृषि विभाग आत्मा समिति के प्रभारी मोतीराम इनवाती ने बताया कि ग्राम पड़रिया राजाधार, मवई, कंजेला, ककरुआ गुलाब क्षेत्र के आसपास एवं सुल्तानगंज क्षेत्र की बिछुआ जागीर, शाहपुर सुलतानपुर सहित दो दर्जन पठार वाले खेतों में किसानों ने शुरू में ही चना एवं मसूर की फसल बोई थी। जिसकी कटाई चल रही थी। उक्त स्थान पर अनेक जगह मसूर एवं चने की फसल कटकर खेतों एवं खलियानों में रखी हुई है । बारिश होने से आवश्यक रूप से उन्हें नुकसान पहुंचा होगा।
अचानक हुई बेमौसम तेज बारिश से भारी नुकसान की आशंका व्यक्त करते हुए किसान सौरभ शर्मा, प्रदीप मिश्रा, अजहर पटेल, सौरभ यादव, गोविंद सिंह गौर, रफीक मंसूरी इत्यादि ने बताया कि उनके क्षेत्र में बड़े स्तर पर मसूर एवं चने की बुवाई की गई थी। पिछले एक सप्ताह से मसूर एवं चने की फसल किसानों द्वारा काटकर खेतों एवं खलियानों में रखी गई है। जिसकी थ्रेसिंग नहीं होने के कारण फसल वैसी ही रखी हुई है। आज बारिश होने के कारण सैकड़ो किसानों को मसूर एवं चने की फसल भीग जाने के कारण आवश्यक रूप से नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई होना असंभव प्रतीत हो रहा है ।
खबर लिखे जाने तक लगातार तेज एवं मध्यम बारिश जारी है। 2 ग्रामों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है । सभी जगह पानी बरस रहा है ।
तहसीलदार एसआर देशमुख ने बताया कि सभी सर्किल के पटवारियों को मैसेज दे दिया गया है कि वह अपने -अपने क्षेत्र की रिपोर्ट तत्काल दें । जैसे ही रिपोर्ट आएगी वैसे ही प्रशासन किसानों की सहायता के लिए कदम उठाएगा । फिलहाल कहीं से कोई बड़ी हानि होने का समाचार नहीं मिला है । फिर भी सतर्कता पूर्वक नजर रखी जा रही है। अभी तक कहीं से अतिओलावृष्टि अथवा जन या पशु हानि की सूचना नहीं है बारिश जरूर हो रही है।