मध्य प्रदेश

देवरी में आकाशीय बिजली गिरने से 15 साल बच्चे की हुई मौत

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । गुरुवार को देवरी में आकाशीय बिजली गिरने से 15 साल के बालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता कोमल सिंह आदिवासी पिता शंकरसिंह आदिवासी उम्र 65 साल निवासी बलहारपुर कस्बा देवरी ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिए कि आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 के करीब दोपहर 1 बजे की बात है में घर पर था तभी आसपास के लोगों द्वारा बताया कि एक बच्चे के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई है मैं तुरंत वहां पहुंचा और मैंने देखा कि मेरी लड़की मुल्लों आदिवासी का बड़ा लड़का सौरभ आदिवासी है जो घर से बंटाई वाले खेत में रखवाली के लिए निकला था तभी राधाकृष्ण मंदिर के बाजू में खाली मैदान में अचानक आकाशीय बिजली गिरी मेरा नाती सौरभ आदिवासी वहीं से खेत जाने के लिए निकल रहा था तभी अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे मेरे नाती के सिर के पीछे के बाल जल गए एवं पहने हुये कपड़े जल गए और मेरे नाती के मस्तक पर पेट पर एवं जांग पर जलने के निशान है मेरा नाती मूर्छित अवस्था में पड़ा था फिर हमने 100 डायल पर फोन लगवाया। मौके पर पुलिस आ गई मेरे नाती को लेकर देवरी अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर के के सिलावट ने चेक किया और मृत्यु होना बताया मेरे नाती सौरभ आदिवासी की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हुई है ।
शव को पीएम हेतु सिविल हॉस्पिटल उदयपुरा भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button