दो साल पहले हाट बाजार में बनकर हुआ था तैयार स्वच्छता परिसर अब तक नहीं हुआ चालू लोग हो रहे है परेशान

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । पहले ग्राम पंचायत थी, अब देवरी नगर पंचायत हो गई है इसके बाद भी देवरी हाट बाजार में शासन ने समुदायिक सामुदायिक परिसर बनाया था जो दो साल पहले बनकर तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका वही बस स्टैंड परिसर में भी शौचालय नहीं होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर बाजार आने वाली महिलाएं और बस यात्रा कर रहे महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब नगर परिषद गठन होने के एक साल बाद भी जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है । स्वच्छता परिसर बनकर तैयार है बस नगर परिषद को चालू ही करना है दो साल पहले तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ ने भी स्वच्छता परिसर चालू करने के निर्देश दिए थे लेकिन पहले देवरी पहले ग्राम पंचायत थी अब नगर परिषद हो चुकी है इसके बाद भी नगर परिषद चालू नहीं कर रही है इससे लोगों को खुले में बाथरूम करने के लिए जाना पड़ता है लापरवाही से बनाया रैंप हो सकता है हादसा स्वच्छता परिसर के सामने ही 11 केवी लाइन का खंभा लगा हुआ है उस खंबे को हटाने या साईड से रैंप बनाने की जगह निर्माण एजेंसी ने बिजली खंभे को ना हटाकर रैंप बना दिया है ऐसे में आप रैंप के बीच में बिजली का खंभा कभी भी हादसे का कारण बन सकता है इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी ने जल्दी ही लोगों की सुविधा के लिए बस स्टैंड परिसर में सुभल कंपलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है इससे कि लोगों को परेशानी नहीं होगी और वही बाजू में राशन की दुकान है इस खंभे से कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।