मध्य प्रदेश

दो स्थानों पर लगी आग, दो मवेशी जलकर खाक, घर गृहस्थी का सामान भी जला

प्रशासनिक अमला और जनपद अध्यक्ष पहुंचे मौके पर
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । जनपद पंचायत बेगमगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुनेटी में खेत पर बने मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे मकान व मकान में रखा खेती किसानी व अन्य सामान तो जला ही भैंस की पड़िया और पड़ा जो करीब एक डेढ़ साल उम्र के थे वह भी जलकर खाक हो गए।
पंचायत सचिव नितिन पांडे से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुनेटी निवासी प्राणसिंह ठाकुर के खेत में बने मकान में लगी आग सूचना पर हल्का पटवारी ने पहुंचकर नुकसानी पंचनामा तैयार किया वहीं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर पंचायत इंस्पेक्टर के साथ पहुंचे और पीड़ित के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ग्राम पंचायत की ओर से सहायतार्थ ₹5000 की राशि भी प्रदान की गई है।
वहीं दूसरी घटना ग्राम पिपलिया बिचोली में घटित हुई जहां गैस सिलेंडर में आग लगने से मकान के साथ-साथ गेहूं सोना चांदी कपड़े आदि जल गए लोगों ने आसपास के निजी साधनों से पानी पहुंच कर आग को ठंडा किया।
पंचायत सचिव मुन्ना सिंह ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार पिपलिया बिचोली निवासी भूपतसिंह राजपूत गैस सिलेंडर भरवा कर लाए थे जो दालान में रखा था सिलेंडर बदलने के लिए वह अंदर किचन में ले गए जहां लकड़ी का चूल्हा चल रहा था उन्होंने जैसे ही सिलेंडर का ढक्कन अलग किया गैस रिसने से उसने आग पकड़ ली देखते ही -देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया परिजनों ने रजाई डालकर किसी तरह सिलेंडर को पड़कर बाहर किया जिससे कोई जनहानि तो नहीं हो पाई लेकिन घर में रखा हुआ गेहूं सोना चांदी कपड़ा मकान जल गए करीब दो-तीन लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया गया है सूचना पर हल्का पटवारी ने पहुंचकर नुकसानी पंचनामा बनाया है वही जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर पंचायत इंस्पेक्टर के साथ पहुंचे और पीड़ित व्यक्ति को सांत्वना देते हुए सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button