मध्य प्रदेश

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की घोषणा, प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई को

राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता
भोपाल
राज्य निर्वाचन आयोग की नगरीय निकायों के आम निर्वाचन को लेकर प्रेस कांफ्रेस आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने की।
अच्छी बात नहीं है लंबे समय तक आचार संहिता लगी रहे।आयोग ने 1 जनवरी को 402 निकाय की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है।
प्रदेश में 413 नगरीय निकाय है, 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका परिषद हे। 298 नगर परिषद है।
321 में 318 निकाय के होगे निकाय चुनाव।
133 का पहले चरण में ओर 214 का दूसरे चरण में होगे नगरीय निकाय चुनाव।
19 हजार 977 मतदान केंद्र बनाए गय।
1 करोड़ 53 लाख लोग करेगे मतदान।
पहले चरण में 11 जिलों में होगे चुनाव ओर दूसरे चरण में 38 जिलों में होगे चुनाव।
पार्षदों के लिए खर्च की लिमिट हुई तय।
ईवीएम मशीन से होगे चुनाव।
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान।
11 जून से नाम निर्देशन जमा होगे शुरू,18 जून को आखिरी तारीख, 22 जून तक नाम वापसी, प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा, दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा मतदान, पहले चरण की 17 जुलाई को होगी मतगणना, दूसरे चरण के नतीजे होगे 18 जुलाई को घोषित।

Related Articles

Back to top button