मध्य प्रदेश
नगर की मुख्य सड़कों से गुजर रहीं भूसे की ओवरलोड ट्रॉली, होती है परेशानी

सिलवानी। नगर की मुख्य सड़कों से ओवरलोड भूसा से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर रहे हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रॉली में क्षमता से ज्यादा भूसा भरा जाता है, जिससे आधे से ज्यादा रोड घिर जाता है। बाजू से निकलने वाले वाहन चालकों को क्रॉसिंग करने में परेशानी आती है। भूसा से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने का कोई निश्चित समय भी नहीं है। यदि ट्रॉली की क्षमता के अनुसार भूसा भरा जाए, तो अन्य वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी।