मध्य प्रदेश

नगर पालिका अध्यक्ष ने दी पत्रकारों को सौगात, बजट सत्र के दौरान कही थी मन की बात, दूसरे दिन कराया भूमिपूजन

स्थानीय पत्रकारों ने किया आभार व्यक्त
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने नगर के पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को दोपहर 3 बजे के दौरान तहसील प्रांगण में भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।
ज्ञात हो कि सोमवार को सिहोरा नगर पालिका का बजट पेश किया गया था । इस बजट के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस के संज्ञान में उपस्थित पत्रकारों ने जनसाधारण के एक भवन के लिए जमीन देने की मांग की गई थी । जिस पर रंगमच तैयार करा कर पत्रकारों के लिए एवं जनसाधारण के लिए एक भवन का निर्माण किया जाए । व सभी पत्रकार भी अपना कार्य कर सकें । उक्त मांग को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा ने पत्रकारों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करने की बात बजट सत्र के पश्चात कही थी।
पत्रकारों के हित में कार्य- मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, पार्षद सुप्पी बर्मन की उपस्थिति में मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। और आने वाले समय में अधिक कार्य कुशलता पूर्वक हो यहीं समझ के साथ साथ स्थानीय सामाज के लोगों के लिए कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, उपयंत्री आरपी शुक्ला, वार्ड पार्षद लीला सुप्पी बर्मन के साथ स्थानीय अनिल पिल्लई, रमेश पटेल ग्राम बम्होरी व सिहोरा प्रेस क्लब अध्यक्ष अहसान अंसारी, अनिल अग्रवाल, नरेश चौहान, चंदमणि त्रिरपाठी, सतेंद्र तिवारी, सुनील तिवारी, विजय तिवारी, प्रशांत बाजपेई, अंकुर गुप्ता, पवन यादव, मनीष श्रीवास, दिनेश सोनी सहित अन्य पत्रकार साथी इस दौरान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button