मध्य प्रदेश
नगर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति सदभावना के साथ करे अपने मतदान का प्रयोग

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जिले से लेकर ग्रामीण अंचलो के थाना क्षेत्र सीमा पर मंगरवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन व भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता लागू होने पर नगर प्रशासन ने फ्लैग मार्च सिहोरा नगर में निकाला। फ्लैग मार्च नगर के विभिन्न क्षेत्रों से हो कर सिहोरा थाना प्रांगण में विराम हुआ। इस दौरान सिहोरा एसडीएम रुपेश सिंघई, एसडीओपी पारुल शर्मा, तहसीलदार शंशाक दुबे, सिहोरा थाना प्रभारी विपिन्न सिंह, खितौला थाना प्रभारी संगीता सिंह, गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र मर्शकोले के साथ साथ पुलिस स्टाप बड़ी संख्या में मौजूद रहा।