नगर सिहोरा के विकास को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नगर सिहोरा में बनाये जायेगें स्वागतम द्वार
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले की नगर पालिका परिषद कार्यालय के सिहोरा व उप नगर खितौला के प्रत्येक चौराहों का नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे के साथ मुख्य नगर पालिका की टीम द्वारा बुधवार को सभी चौराहो स्थल का निरीक्षण जा कर किया । नगर सिहोरा को सूंदर बनाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस की सहमति से इन्जीनियर आरपी शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाकर सभी चौराहों का सर्वे निरीक्षण किया गया। वही शीघ्र ही सिहोरा को अति सुन्दर बनाने का प्रयास किया जाएगा ।
सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने बताया की शहर में दो लाईन मार्ग प्रगति पर है। जिससे नगर की यातायात वयवस्था दुरुस्त होगी और शहर को सूंदर बनाने के लिए स्वागत द्वार एवं चौराहों का चौड़ीकरण के साथ साथ सूंदर फुव्वारे का निर्माण किया जायेगा। इस दौरान साफ सफाई स्वाच्यता को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि आप सभी कचरा रोड एवं नाली में न डालने की अपील की है। सिहोरा को सुंदर बनाने के लिए आमजनता से सहयोग की अपील करते है । शहर के प्रत्येक चौराहे होंगे सूंदर- सिहोरा सौंदर्यीकरण को लेकर नगर अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने चौराहों का लिया जायजा व सभी शहर के चौराहों को किया चिन्हित । इन सभी सीमाओं के स्वागत द्वार के गेटो का शीघ्र निर्माण किया जायेगा ।