मध्य प्रदेश

नवागत एसडीएम को पत्रकारों ने पुष्प गुच्छ भेट कर किया स्वागत

SDM ने सभी का किया आभार व्यक्त
ब्यूरो प्रमुख : मनीष श्रीवास
जबलपुर । सिहोरा नगर में सभी पत्रकारों के द्वारा सिहोरा अनुविभगीय अधिकारी नवागत एसडीएम सृष्टि प्रजापति का एसडीएम कार्यालय में उपस्थिति होकर सबसे पहले पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वही प्रेस क्लाब के अध्यक्ष अहसान अंसारी व सभी पत्रकारों ने नवागत एसडीएम सृष्टि प्रजापति से अपेक्षा रखी कि वे सिहोरा नगर विकास की नई जिम्मेदारी के साथ अपना संपूर्ण योगदान देने का प्रयास करेंगी। विगत दिवस पूर्व SDM आशीष पान्डे का स्तानत्ररण नर्मदापुरम में हो गया था । उनके बाद सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम सिहोरा ने न्यू निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।स्वागत के दौरान अहसान अंसारी अध्यक्ष प्रेस क्लब, अनिल जैन उपाध्यक्ष, परमानंद प्रजापति, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी, सचिन पांडे न्यूज़ ट्रेप समाचार, विजय तिवारी स्वतंत्र मत एवं पब्लिक एप्प, दिनेश सोनी सी टाइम्स सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button