मध्य प्रदेश

नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों प्रशिक्षण में हुई कागजी खाना पूर्ति

प्रशिक्षण हाल में नाम मात्र ही उपस्थित,
तीन दिन का प्रशिक्षण पांच मिनट में हुआ पूरा

सिलवानी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी देकर प्रशिक्षण कार्य शासन द्वारा एनजीओ को दिया गया। उक्त एनजीओ ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मात्र आमंत्रित के उपस्थिति पत्र में हस्ताक्षर करा कर प्रशिक्षण को कागजों में पूर्ण कर दिया।
प्रशिक्षण जनपद पंचायत के सभागार में जनपद पंचायत के फर्नीचर और संसाधनों से हो गया। कुर्सियों पर नाम मात्र ही बैठे नजर आए, लगाई गई कुर्सिया खाली पड़ी रही। कुछ जन प्रतिनिधियों ने बताया कि एनजीओ की ओर से मात्र एक ही प्रशिक्षक उपस्थित हुआ था और उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करा कर खाना पूर्ति की गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को अध्ययन सामग्री और बैग भी नही दिए गये।
ज्ञातव्य है कि कार्यालय जनपद पंचायत सिलवानी के पत्र क्रमांक लेख//20 /2022-23, सिलवानी दिनांक 6/1/2023 के माध्यम से जनपद पंचायत सिलवानी के समस्त जनपद सदस्यो, एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव / ग्राम रोजगार सहायक को त्रिस्तरीय पंचायत के नव निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के GPDP/IPDP प्रशिक्षण आयोजना में उपस्थित होने हेतु कार्यालय क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केन्द्र यरखेड़ीकलां भोपाल का पत्र क्रमांक 6001/प्रशि/ 2022:23 भोपाल दिनांक 2.01.2023 के संबध में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त पत्र में उल्लेख किया गया था कि संदर्भित पत्र के परिपालन में त्रिस्तरीय पंचायत के नव निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यो सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के GPDP/SPDP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 9 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 तक जनपद पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया गया है। अतः आप निर्धारित दिनांक एवं नियत समय पर 10.30 बजे आयोजन स्थल कार्यालय जनपद पंचायत सिलवानी के सभा कक्ष में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का कष्ट करें |

Related Articles

Back to top button