पचपेड़ी पंचायत में लाडली बहना के 295 पंजीयन हुए

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को उनके खातों में 1000 की राशि 10 जून से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी । इसके लिए सभी महिलाओं को ईकेवाईसी करना अनिवार्य है इसके लिए जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचपेड़ी में सरपंच शिवचरण पटेल, सचिव अनिल दिक्षित, उपसरपंच विवेक ( रिंकू ) मिश्रा, जनसेवा मित्र अजय पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधु मिश्रा एवं सहायिका सुमन झारिया द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के घर घर जाकर फार्म भरवाए जा रहे हैं । उपसरपंच विवेक ( रिंकू ) मिश्रा ने बताया की ग्राम पंचायत पचपेड़ी में ऑनलाइन आवेदन 295 लाडली बहना का पंजीयन हुआ है। सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि लाडली बहना योजना का कार्य पंचायत में प्रगति की और है । लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए घर घर जाकर लाडली बहना योजना के बारे में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगना है उस बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है । सरपंच शिवचरण पटेल, उपसरपंच विवेक ( रिंकू) मिश्रा, सचिव अनिल दिक्षित, जनसेवा मित्र अजय पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु मिश्रा एवं सहायिका सुमन झारिया द्वारा घर घर जाकर लाडली बहना का पंजीयन किया जा रहा है ।