पति के मना करने के बाद भी रात में रवाना हुई पत्नी, चालक बेटे को लगी झपकी, नहर मे गिरी कार, मां-बेटी की मौत

सलामतपुर के पास रात 2.30 बजे हुआ हादसा, गुना से शादी समारोह से भोपाल लौट रहे थे
रायसेन । भोपाल- विदिशा हाइवे स्थित संघमित्रा होटल सलामतपुर के पास सोमवार मंगलवार की रात 2.30 बजे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है। जबकि परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। यह लोग गुना से शादी समारोह में शामिल होकर भोपाल लौट रहे थे। घायलों को पहले विदिशा मेडिकल कॉलेज, फिर भोपाल रेफर किया गया। अल्टो कार में आठ लोग सवार थे। दोनों मां-बेटी भी पीछे ही बैठे थे। डॉक्टर्स के मुताबिक कार के पलटी खाने से सिर में गंभीर चोट आने और जबड़ा टूटने से दोनों की मौत हो गई।
मृत महिला के पति कल्याण सिंह वाल्मीकि ने अपनी पत्नी को रात में सफर करने से मना किया था, लेकिन वह अपने बच्चों के साथ रात में ही कार से भोपाल के लिए निकल पड़ी। कार महिला का बेटा चला रहा था। रात में गाड़ी चलाने से सुबह के समय अचानक नींद का झोंका आने से कार अनियंत्रित हो गई और पलाश के पेड़ से टकराते हुए सड़क से 20 फीट नीचे नहर के पास पलट गई। सूचना मिलते ही सलामतपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को विदिशा मेडिकल कालेज रवाना किया गया। इस हादसे में बावड़िया कला भोपाल निवासी फूलवती बाई पति कल्याण सिंह वाल्मीकि 40 वर्ष और उसकी 17 वर्षीय बेटी जमना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कल्याणसिंह की बेटी आशिकी 16 वर्ष, बेटा धर्मवीर 12 वर्ष, बादल 9 वर्ष, देवेंद्र 25 वर्ष, सुमन पति अरविंद 22 वर्ष और अनन्या पिता अरविंद तीन माह घायल हो गए। इन सभी को विदिशा के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां से उन्हें रात में ही भोपाल रेफर कर दिया गया। एक्सीडेंट होने के बाद देवेंद्र वाल्मीकि ने डायल 100 पर फोन लगाकर इसकी सूचना देकर मदद थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
कल्याण सिंह ने बताया कि 26 फरवरी सोमवार शाम 7.30 बजे पत्नी फुलबती से मेरी आखिरी बार मोबाइल पर बात हुई थी। पत्नी बच्चों को लेकर रात में ही गुना से भोपाल वापस आने का कहने लगी। मैंने इनकार करते हुए कहा रात का समय है, सुबह आ जाना, लेकिन पत्नी नहीं मानी। कार से सभी लोग भोपाल रवाना हो गए। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 1.30 बजे सांची पहुंचकर बेटे ने मुझे फोन लगाया और कहा कि हम यहां चाय पीने रुके हैं, बस निकल ही रहे हैं। इसके डेढ़ घंटे बाद फिर बेटे का फोन आया कि पापा हमारी कार का एक्सीडेंट हो गया है। अंधेरे के कारण कुछ समझ नहीं आ रहा कि हम कहां हैं। मैंने हंड्रेड डायल पर घटना की सूचना दे दी है। मैं भी तुरंत सांची आ गया। पता चला कि पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई है।
बावड़िया कला भोपाल निवासी कल्याण सिंह के भाई राजेंद्र के बेटे करण की शादी 25 फरवरी को गुना में थी। इसमें शामिल होने के लिए कल्याण की पत्नी और उसके बच्चे 23 फरवरी को भोपाल से गुना गए थे। कल्याण को भोपाल में काम होने से वह इस शादी में नहीं जा पाया था।
सफाई का काम करता है वाल्मीकि परिवार
भोपाल निवासी कल्याण वाल्मीकि के 3 लड़के और 3 लड़कियां हैं। इनका परिवार मूल रूप से शिवपुरी जिले का रहने वाला है। यह परिवार वर्तमान में भोपाल के बावड़िया कला में रहकर पारस अर्बन कालोनी में साफ सफाई का काम करता है। कल्याण ने पिछले साल होली पर नई मारुति एस प्रेसो कार खरीदी थी। इसी कार से परिवार गुना में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।
इस संबंध में दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी, सलामतपुर ने बताया कि रात 2.30 संघमित्रा होटल के पास दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाने का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा। कार के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से विदिशा मेडिकल कालेज रवाना कर दिया। इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए सांची अस्पताल पहुंचाए हैं।