मध्य प्रदेश

पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित सिंगौरगढ़ किला पर वेन समाज और गोंडवाना समाज के बीच आधिपत्य को लेकर उपजा विवाद: प्रशासन की मुस्तेदी से टला विवाद

रिपोर्टर : राजेन्द्र सिंह
जबलपुर। वेन समाज के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार अपने आराध्य गुरु महर्षि गोकुलदास जी महाराज का 116वां जन्मोत्सव समारोह सिग्रामपुर मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष सिग्रामपुर हाट बाजार में जन्मोत्सव समारोह के पहले वेन समाज के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एंव सिंगौरगढ़ किले को राजा वेन द्वारा निर्मित बताकर झंडावंदन करने का कार्यक्रम रखा गया था और पुरातत्व संरक्षित सिगौगढ़ किले के अधिपत्य को लेकर आदिवासी समाज और वेन समाज अपने अपने दावे के चलते विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी जहां एक ओर सिगौगढ़ किला को आदिवासी समाज वीरांगना रानी दुर्गावती राजा दलपत शाह धरोहर बताते है वही दूसरी ओर वेन समाज राजा वेन का किला बताने पर आदिवासी समाज के द्वारा विरोध जताते हुए कलेक्टर से लेकर तहसीलदार थाना प्रभारी को बीते दिन ज्ञापन सौंपा गया। और कार्यक्रम के दौरान प्रतिमा पर माल्यार्पण और सिगौगढ़ किले का झंडा वंदन करने पर रोक की मांग की गई । इस तरह सिगौरगढ़ किले के अधिपत्य को लेकर निर्मित विवाद की स्थिति को देखते हुए प्रशासन के द्वारा किसी भी विवाद की स्थिति निर्मित होने से पहले पूरी तरह से अलर्ट पर था यही बजह है कि वेन समाज के गुरु महर्षि गोकुल दास जी महाराज जन्मोत्सव कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में सफल रहा है। वेन समाज के द्वारा महर्षि गुरु गोकुल दास जी महाराज का 116वां जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा टगरा मुहल्ला से निकालते हुए मुख्य बाजार होते हुए हाट बाजार में कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वही आदिवासी समाज के द्वारा अपने कार्यालय से प्रतिमा स्थल तक शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालकर वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति निर्मित होने की स्थिति को प्रशासन ने पूरी तरह से खत्म कर दिया। सिगौरगढ़ किले के अधिपत्य को लेकर आमने-सामने आई वेन समाज ने जहाँ के बाद की स्थिति को खत्म करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर सिंगौरगढ़ किला जाने से इनकार कर दिया और आदिवासी समाज आपसी सद्भाव का परिचय दिया।
इस दौरान सिग्रामपुर में चार थाना क्षेत्र का पुलिस बल के साथ एसडीओपी देवी सिंह खुद टीम को लीड कर रहे थे प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम अविनाश रावत, जबेरा तहसीलदार अरविंद यादव दूसरी तरफ मोर्चा संभाले रखा था वही थाना प्रभारी जबेरा इंद्रा सिंह ठाकुर सिग्रामपुर चौकी प्रभारी एसआर रिछारिया तेजगढ़, थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय थाना प्रभारी नोहटा, विकास सिंह चौहान थाना प्रभारी तारादेही, श्याम वेन सहित पुलिस बल की बड़ी संख्या में मुस्तेदी से खड़ा रहा।

Related Articles

Back to top button