क्राइम

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई लड़ाई, धारदार हथियार से हमले में 2 घायल

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
गैरतगंज। नगर के वार्ड 10 पाठा मोहल्ला में रहने वाले अबरार शाह एवं आसिफ शाह की लड़ाई टीपू सुल्तान के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर विवाद हो गया। झगड़े में धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया जिसमें दो लोग टीपू सुलतान और अलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर किया गया है
जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम दोपहर 3 बजे की है। घटना के बाद आसपास के लोगो ने बीच बचाव कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घायल युवकों को गैरतगंज अस्पताल इलाज के लिए भेजा तथा हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने झगड़े में शामिल एक पक्ष के अबरार एवं आसिफ के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तथा जान से मारने के प्रयास की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट एवं गाली गलौच की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button