प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ गौशाला का पुरस्कार तेंदूखेड़ा की गौशाला को, मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज इस समय अमरकंटक में विराजमान है जहां पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है 3 अप्रैल को आचार्य श्री के दर्शन करने के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश गोसवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेशश्रन्द गिरी जी महाराज एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं आचार्य श्री विद्यासागर गौशालाओं के सभी गौ सेवक संपूर्ण मध्यप्रदेश से पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश में सर्वश्रेष्ठ गौशाला का पुरस्कार तेंदूखेड़ा आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया केंद्र गौशाला अध्यक्ष संजय जैन (पारसमणी) को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले भी सन 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ गौशाला का पुरस्कार तेंदूखेड़ा की गौशाला को दिया गया था।। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं शीघ्र ही आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला तेंदूखेड़ा आऊंगा और सभी गौ सेवक समिति से मुलाकात करूंगा । वास्तव में संजय जैन एक सच्चे गौ सेवक है जो 18 घंटे अपना समय गौशाला में देते हैं सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने पर संजय जैन के लिए गौशाला कमेटी के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता / गौरव पटेल, सिद्धार्थ मलैया, निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी , कुंडलपुर कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार जैन, मुकेश जैन तारादेही सरपंच चक्रेश जैन ने संजय जैन को गौ सेवकों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा बधाई दी है।