कृषिमध्य प्रदेश

फसल काटते समय कुएं में हार्वेस्टर गिर गया, चालक, परिचालक भी साथ में गिरे, सुरक्षित निकाला

बेगमगंज तहसील के आलमपुर गांव में लड़ाइयां नाले के पास की घटना
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद

बेगमगंज । मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर आलमपुर गांव में लड़ाईयां नाले के पास खेत में गेहूं की फसल निकाल रहा हार्वेस्टर अचानक कुए की मुंडेर तोड़ता हुआ कुएं में गिर गया जिसमें चालक और सह चालक भी गिर गए चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने चालक और परिचालक को इसी तरह निकाल लिया जिन्हें मामूली चोट आई हैं। लेकिन हार्वेस्टर अभी भी कुएं में डाला हुआ है जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
क्षेत्र में अब तक की ये पहली घटना है जो कि कुए में हार्वेस्टर ड्राइवर क्लीनर सहित गिर गया,
इससे पहले एक हार्वेस्टर बिना नदी के बेरखेड़ी घाट पर पुल से नीचे गिर गया था जिसमें एक की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र शर्मा निवासी मुरपार दोपहर 12 बजे के करीब अपने हार्वेस्टर से राघवेंद्र ठाकुर के खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की उपज निकाल रहे थे। तभी किसी तरह हार्वेस्टर अनियंत्रित हो गया और कुएं की मुंडेर तोड़ता हुआ कुएं में गिर गया हुआ करीब 40 फीट गहरा है जिसमें पानी भी भरा हुआ था यह तो चालक और परिचालक की किस्मत अच्छी थी। दोनो को मामूली चोटें आई हैं और शीघ्र ही लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया वह हार्वेस्टर के नीचे नहीं दब पाए।

Related Articles

Back to top button