फिर बिगडा मौसम का मिजाज़, सुबह से ही बादल पानी से घिरा दिन

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बादलो से आच्छादित आसमान और अलससुबह से लगी रिमझिम पानी की लरी ने शनिवार को दिन भर का मौसम सुहावना व खुशनुमा बना दिया हालांकि इस बदले मौसम के मिले जुले परिणाम देखने को मिल रहे है देश के अन्नदाता का सम्पूर्ण परिश्रम इस समय क्रीच खेत पर है ऐसे मे बदले मौसम के तेवर उनके पक्ष मे पूरी तौर से दिखलाई नही दे रहे है पिछले एक पखवाडे से किसान की नीद उडी हुई है एक माह पानी पानी मे निकल गया इस बीच सुविधा विहीन किसान हाथ पर हाथ रखे वक्त के इन्तजार मे बैठा है खेतो मे खडी फसले लगभग कटाई के लिए पूरी तरह से तैयार खडी है लेकिन बदलते मौसम से सब किरकिरा हो रहा है इसी को लेकर किसान खासा चिन्ता मे है बता दे की अभी इस समय शादी विवाह व धार्मिक तीज त्यौहारो का भी मौसम है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते है बेमौसम बरसात इन आयोजनो मे खलल पैदाकर रही है।