मध्य प्रदेश

बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रहे शिक्षक नियमों का बना रहे मजाक

रिपोर्टर : रामभरोस विश्वकर्मा
मंडीदीप । शासकीय स्कूलों में लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है जिसके कारण शासकीय स्कूलों में बच्चे अब काम ही पहुंचाते हैं जनपद शिक्षा केंद्र औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूल सिंगपुर इमलिया प्राथमिक शाला और माध्यमिक माध्यमिक शाला में किस प्रकार बच्चो का शोषण किया जा रहा है।बच्चो से कुर्सियां उठवाई जा रही है।और बच्चो से झाडू लगवाई जा रही है।वही बच्चो से स्कूल भी खुलवाए जा रहे है।शिक्षको के पहुंचने के पहले बच्चे ही स्कूल खोलते हैं।क्योंकि शिक्षक समय पर नही पहुंचते है।वही शासकीय प्राथमिक शाला दादरोद में बच्चे बर्तन धोते दिखाई नजर आए जिससे प्रतीत होता है।की बच्चो का किस प्रकार शोषण किया जा रहा हैं।
शिक्षको ने स्कूल को समझा घर की खेती जनशिक्षक भी नही देते ध्यान । जिस प्रकार स्कूल की देखरेख के लिए जनशिक्षक को नियुक्त किया जाता है।पर इसके बाद भी स्कूलों में बदहाली बदस्तूर जारी रहती है।शिक्षक समय पर नही पहुंचते और समय से पहले स्कूल बंद कर देते है।
इस संबंध में सतीश कुशवाहा, बीआरसीसी जनपद शिक्षा केंद्र ओबेदुल्लागंज का कहना है कि बच्चो से झाडू लगवाना कुर्सियां उठवाना बर्तन धुलवाना गलत है।शासकीय स्कूल सिंहपुर इमलिया के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल सहित दादरोद की जो शिकायत है वो संबंधित को भेज दी गई है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी।
राकेश शर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा रायसेन का कहना है कि आपके द्वारा शासकीय स्कूल सिंहपुर इमलिया के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में बच्चों से झाडू और कुर्सियां उठवाना सहित प्राथमिक स्कूल दादरोद में बच्चो से उठवाना गलत है।में कलेक्टर महोदय और जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाया हू।
मुमताज खान, जिला अध्यक्ष कांग्रेस रायसेन का कहना है कि शासकीय स्कूल सिंहपुर इमलिया और दादरोद में बच्चो से बर्तन धुलवा रहे है झाड़ू लगवा रहे है।और कुर्सियां उठवा रहे है।यह गलत है रायसेन कलेक्टर और जिला रायसेन शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।
अतुल कृष्ण दुबे, बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष रायसेन का कहना है कि बच्चो से झाडू लगवाना बर्तन धुलवाना कुर्सियां उठवाना ये नियम विरुद्ध है। आप मुझे स्कूल का नाम भेज दे।हम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए नोटिस जारी करवाया हू।

Related Articles

Back to top button