बड़ी माई में कन्या भोज व भंडारा का आयोजन जवारा विसर्जन व चल समारोह निकला

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र नवरात्रि के समापन अवसर पर विभिन्न देवी मंदिरों एवं जवारे घट स्थापना स्थलों पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन पूरे क्षेत्र में चल रहा है। इसी क्रम में उमरियापान सहित आसपास के गांवों का आस्था का केंद्र प्रसिद्ध बड़ी माई मंदिर में मातारानी की विशेष पूजा अर्चना कर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया l जिसमें नगर सहित ग्रामीण अंचलों की कन्याओं ने हलवा, पूड़ी, खीर एवं फल फूल का प्रसाद ग्रहण किया । आयोजक समिति बड़ी माई मंदिर समिति ने कन्याओं के पैर धुला कर कन्या पूजन कर भोजन कराया एवं अंत में दक्षिणा देकर कन्याओं का आशीर्वाद लिया । तत्पश्चात शाम को बड़ी माई, चण्डी माता, खेरमाई सहित अनेक मंदिरों से जवारे की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए तालाबों में पूजा अर्चना कर जवारा विसर्जन किया गया। वही बालाजी महाकाली दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया । शाम 6 बजे से बालाजी महाकाली उत्सव समिति द्वारा माता महाकाली की आरती पूजन कर चल समारोह निकाला गया चल समारोह न्यू बस स्टैंड से होते हुए झंडा चौक, सन्यासी महाराज, अथैया मोहल्ला, सोनी मोहल्ला, कटरा बाजार, आजाद चौक से होते हुए बालाजी हनुमान मंदिर में चल समारोह पहुंचा जहां पर विधि विधान से माता महाकाली की पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़े के साथ चल समारोह नर्मदा नहर में माता महाकाली का विसर्जन किया गया । पचपेड़ी, बड़ी पौड़ी, पौड़ी खुर्द, पिपरिया सहलावन, महनेर, बरेली में भक्ति भाव के साथ माता रानी के जवारे का विसर्जन किया गया ।