मध्य प्रदेश

बस-ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौत, 42 घायल, मृतकों में दोनो वाहन के ड्राइवर

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
सागर । एमपी के सागर में गुरुवार की सुबह बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 42 यात्री घायल हैं। सभी को खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। तीन की हालत गंभीर होने पर सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसा खुरई के खिमलासा रोड पर धांगर गांव के मेनसी तिराहा पर सुबह करीब 9.30 बजे हुआ।
सागर ट्रांसपोर्ट की बस बीना से सागर जा रही थी। 32 सीटर बस में 70 से ज्यादा लोग सवार थे। घायलों के मुताबिक, ड्राइवर ने बस को बचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस खुरई से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक में बस जा घुसी। बसाहारी गांव निवासी यात्री सावित्री कुर्मी, चंदामऊ निवासी ट्रक चालक अनीस खान और सागर निवासी बस ड्राइवर इकबाल की मौत हो गई। प्रेमबाई पटेल (70), सुधा समैया (63) और घुमनी बाई गौड़ (55) को हालत गंभीर होने पर सागर जिला अस्पताल रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक MP04 PA 2360 का फिटनेस 15 दिसंबर 2023 और बीमा 17 दिसंबर 2018 को खत्म हो चुके हैं। परमिट का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन नहीं दिख रहा है। ट्रक क्रमांक MP15 HA 7077 का परमिट 23 फरवरी 2028 तक है। फिटनेस 2 फरवरी 2025 तक वैलिड है। बीमा 4 जनवरी 2024 को समाप्त हो चुका है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन सीमा आनंद ऑटो सेल्स, सागर के नाम पर है। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी जिसे पुलिस ने खदेड़ा।

Related Articles

Back to top button