मध्य प्रदेश

बाइक से जा रहे जीजा साले हुए सड़क हादसे का शिकार, हादसे में जीजा की मौत साले की हालत गंभीर

बरही के खन्ना गांव के पास हुआ हादसा
ब्यूरो चीफ: सतीश चौरसिया
कटनी । एमपी के कटने जिले के बरही थाना क्षेत्र के खन्ना गांव के पास बुधवार रात दो मोटर साइकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हवारा गांव निवासी रवि पिता छेदीलाल यादव 35 वर्ष गोहावल गांव निवासी अपने साले कपिल पिता मोहनलाल यादव 26 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर बरही गए थे, जहां से लौटने के दौरान खन्ना गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के दौरान रवि यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि कपिल यादव की हालत गंभीर बताई जा रही। हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button