बिजली के तारों में फॉल्ट से लगी आग, खेत में खड़ी फसल खाक

रिपोर्टर : रिजवान खान
जैधारी । सिलवानी तहसील के बाडादेवरी गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 12 के लगभग 11 केवी की लाइनों के तार आपस में टकरा गए, जिससे चिंगारी छूटने कर नीचे खेतों में पक रही फसल पर जा गिरी, जिससे खेत में आग लग गई है। किसान इदरीश खान ने बताया कि हवा चलने पर बिजली लाइन के तार आपस में टकराते है और चिंगारियां छूटती है। मंगलवार को भी बिजली तारों से चिंगारी छूटने के कारण उनके खेत में आग लग गई। जिससे डेढ़ एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने बताया कि उसका तकरीबन 50-60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। और मैंने तारों की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से कर चुका हूं, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से आज मुझे इतना बड़ा नुकसान हुआ। शुक्र इस बात का है कि समय पर जानकारी लग गई और वह गांव वालों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया नहीं तो सारी गेहूं की फसल राख हो जाती। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गांव में बिजली तारों की स्थिति बहुत बुरी हो गई है। आए दिन तार टूटकर गिर रहे हैं। अफसरों से लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर चुके हैं कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।