धार्मिकमध्य प्रदेश

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है होली का त्यौहार : श्रीराम कुशवाह

रिपोर्टर : रिजवान खान
जैयारी | विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त भोपाल एवं प्रीति शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर प्रतापगढ़ में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इसमें जिसमें विद्यालय के भैया बहिन, आचार्य परिवार, समिति सदस्य, ग्रामवासी एवं छात्रावास के अभिभावक शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीराम कुशवाह ने कहा कि हमे रंगों के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाना है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। द्वारकाप्रसाद राठौर ने कहा कि हमे इस त्योहार को सावधानी के साथ मनाना है यह रंगों का त्योहार हमारे जीवन मे अपार खुशियां लाए। इस अवसर पर छात्रावास के भैयाओं ने फाग गीत गाकर कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम में हेमेन्द्र सिंह राठौर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ने विद्यालय को 1 पंखा देने की घोषणा की। इस अवसर पर कार्यक्रम चुन्नीलाल राठौर, कमलेश पटेल सरपंच, द्वारकाप्रसाद राठौर, कमलेश उईके, राजेश राय सरपंच प्रतिनिधि प्रतापगढ़ सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button