मध्य प्रदेश
बैकलॉग भर्ती के लिए अजाक्स को अपाक्स के समर्थन के साथ ज्ञापन
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पथरिया मुख्यालय पर रविवार को अजाक्स और अपाक्स संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जिले के करीब 10,000 से अधिक बैकलाग के पदों की भर्ती की मांग की है। इसके अलावा अन्य प्रमोशन और आउट सोर्स की नियुक्तियां बंद कराने की भी मांग की गई है। अजाक्स के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार जितनी भी नियुक्तियां करें उन सभी में आरक्षण लागू करे, ताकि आरक्षित वर्गों को इसका लाभ मिल सके।
ज्ञापन में जयकुमार विश्वकर्मा (अ. अपाक्स), सीताराम अहिरवार, आरसी अहिरवार, प्रकाशचंद चौधरी, जीपी गायकवाड़, दिनेश अहिरवार, मनोज वर्मा, चन्द्रभान अहिरवार, कनछेदी अहिरवार, गोपाल प्रसाद अहिरवार एवं बड़ी संख्या में अजाक्स साथीगण मौजूद रहे।
यह है अजाक्स की मांगे
- मध्यप्रदेश के स्पेशल कौसिल व सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा बनाये गये नवीन पदोन्नति नियम को माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय दिनांक 18/01/2022 के अनुसार शीघ्र लागू किया जाये.
- दिनांक 30/04/2016 की स्थिति में शासन के विभिन्न विभाग में आरक्षित वर्गों के 103488 बैकलॉग के रिक्त पदों की पूर्ती करने का कष्ट करें. आउटसोर्सिंग प्रथा के माध्यम से भर्ती को बंद किया जाये व यदि अपरिहार्य स्थिति में लागू करना आवश्यक हो तो इसमें आरक्षण लागू किया जाये. 45 आरक्षण अनुसार पीएससी उत्तीर्ण अतिथि विद्वानों का नियमितिकरण किया जाये.मध्यप्रदेश के लोकसेवको के हितों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था सन् 2005 के पूर्व की भाति शीघ्र लागू की जाये.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती रोस्टर अनुसार की जाये एवं वेतनमान निर्धारित किया जाये. - कोटवारों के वेतनमान में वृद्धि की जाये आदि प्रमुख 10 मागे रहे।