मध्य प्रदेश

भगवान परशुराम, अक्षय तृतीया व ईद पर्व को लेकर बैठक हुई संपन्न

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले सहित ग्रामींण अंचलों में आगामी त्यौहार ईद एवं अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के अवसर पर सिहोरा थाना क्षेत्र में दोपहर 12 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में नगर व उपनगर के सभी समाज के लोगों ने सुनिश्चित किया है कि हम सभी भगवान परशु राम की जंयती पर्व को लेकर शान्ति भावना के साथ वाहन रैली का आयोजन कर मनायेगे । वही मुश्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी मूल मागो को लेकर चर्चा रखी कि सुबह 8:30 बजे मसजिद में नमाज अदा करने के साथ एक दूसरें को ईद मुबारक की बधाई स्वीकार करेंगे । रोजा अख्तार के 29 वें दिवस सभी ने इस बैठक में अपना योगदान दिया और शान्ति भावना के साथ पर्व मनाने की बात रखी गई । बैठक का आयोजन किया एस डी एम श्रष्टी प्रजापति, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस भावना मरावी, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, नगर पालिका अधिकारी सहित मुश्लिम समुदाय व सभी ब्रम्हाण समाज के कार्यकर्ताओ की उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया है। भगवान परशुराम की जन्मजयंती धूमधाम से मनाई जायेगी और वाहन रैली के निकाली जावेगी।

Related Articles

Back to top button