मध्य प्रदेश

भगवान परशुराम जंयती पर्व को लेकर बैठक, भव्य रूप के साथ निकाली जायेगी वाहन रैली

तैयारी करने में लगे सभी कार्यकर्ता
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले से लेकर ग्रामींण अन्चलो में भगवान परशुराम की अक्षय तृतीया को लेकर सिहोरा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एकता परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है । इस बैठक के दौरान भगवान परशुराम की जन्मजयंती पर भव्य महा आरती व विशाल वाहन रैली का आयोजन उपनगर खितौला नरसिंह मंदिर से प्रारम्भ की जायेगी और खितौला से रैली सिहोरा झण्डा बाज़ार होते हुए बाबाताल सरकार के दरबार में समाप्त होगी । तत्पश्चात् बाबाताल शिव मंदिर में भगवान परशुराम की विशाल महाआरती के साथ भंडारे का वितरण किया जायेगा । इस बैठक के दौरान समाज के अखिलराज तिवारी व ने बताया कि हम सभी भगवान परशुराम की जन्मजंयती पर्व को लेकर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियाँ पूर्ण रूप से करने में लग गए हैं ।

Related Articles

Back to top button