मध्य प्रदेश
मंदिर के पास खुली शराब दुकान हटवाने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l बड़वारा क्षेत्र में जगह जगह ठेकेदार द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं मंदिर तयके पास खुली शराब दुकान हटवाने विकास निगम विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं साथियो द्वारा अवैध शराब की दुकानों को बंद कराने एवं बड़वारा में चल रही मंदिर के पास की शराब की दुकान को हटवाने तहसीलदार को ज्ञापन दिया l ज्ञापन पत्र में कहा गया कि मंदिर के पास खुली शराब दुकान हटवाने की कार्यवाही न होने पर 3 मई को व्यापक जेल भरो मुहीम और शराब दुकानों में ताला बन्दी की जाएगी l
ज्ञापन देते समय शैलेश जायसवाल, ओमकार सिंह, शंकर लाल सोनी, जित्तू गुप्ता, शिवचरण चौधरी, अमित चौधरी, विकास दुबे, अंसुल राजपूत, नीरज, संजय रजक, नीरज कोरी, आशीष पटेल, चन्दन कुशवाहा, शहज़ाद, अंकित कुम्हार, वासु यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे l