मजदूरों को ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से जीप ने टक्कर मारी, 7 मजदूर घायल

रिपोर्टर : मुकेश साहू
रायसेन । बुधवार की शाम को भोपाल विदिशा हाईवे 18 बेरखेड़ी चौराहा के पास स्थित मुस्कान ढाबा पर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे मजदूरों को पीछे से जीप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 7 मजदूर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायर बामोरा से मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बरखेड़ी चौराहे पर पीछे से जीप क्रमांक एमपी 04 सीबी 7186 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गोलूबाई उम्र 50 वर्ष, प्रेमबाई उम्र 35 वर्ष, मूलोबाई उम्र 40 वर्ष, रजनीबाई 15 वर्ष, मुस्कान 14 वर्ष, सुनीता 18 वर्ष और छोटी 19 वर्ष को गंभीर चोटे आई सभी घायलों को बरखेड़ी चौराहे पर स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर घायलों का इलाज जारी है।
सभी मजदूर भरतीपुर गांव के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सलामतपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि जीप चालक घटनास्थल से जीप छोड़कर फरार हो गया। सलामतपुर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।