मध्यप्रदेश अनुसूचित जन जाति एवं कर्मचारी संघ ने अपनी मूल मागो को लेकर मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । जबलपुर जिला के सिहोरा तहसील कार्यालय में अनुसूचित जाति के प्रान्तीय अध्यक्ष जे एस कंसोटिया, जिला संरक्षक अजय सोनकर, जिला अध्यक्ष योगेश चौधरी के आवाहन पर तहसील कर्मचारी संघ ने अपनी मूल मागो को लेकर लिखित रूप से आवेदन देकर अपने अधिकारों की मांग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से की ।
आवेदन देकर तहसील अध्यक्ष अनिल दाहिया एवं ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष द्वारका कोरी ने मीडिया को बताया कि हम सभी मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के अपनी मूल्य मागो को लेकर खिलित रूप से स्थानीय प्रशासन आशीष पान्डे एस डी एम को ज्ञापन सौंपा और विभिन्न समस्याओं को के समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा ।
हम सभी राज्य सरकार से मांग करते हुए बताना चाहेगें कि नवीन पदोन्नति नियम शीघ्र लागू करे ।बैकलाक के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र कीजिये । आउटसोर्सिग प्रथा बन्द कर आवश्य होने पर आरक्षण लागू किया जाये ।
एसी/एसटी वर्ग विधार्थियो को समय पर छात्र छात्रों छात्रवृत्रि प्रदान हो । पुरानी पेशन व्यव्स्था पुन:लागू करे । आरक्षण के अनुसार पीएसी पास अतिथि अभिव्यक्तियों को शीघ्र नियमित किया जाये ।
एसी /एसटी के हितों को लेकर घटक योजनाओं में देय बजट प्रति प्रतिशत खर्च किया जाये । चिकत्सा, शिक्षा विभाग में चिकत्सा महा विघालय का स्व शासकीय करण कर विषय व कालेज वार एकल पोस्ट समाप्त की जाये । चर्तुथ श्रेणी के रिक्त पद नियनियमित पद स्थापना के माध्यम से भरें जाये । पीडब्लूडी एवं कल्याण विभाग चयनित प्रक्रिया में संशोधन कर सरलीकरण किया जाये। इन सभी मगो को लेकर दिया गया ज्ञापन ।
इस दौरान अनिल दाहिया तहसील अध्यक्ष, द्वारका कोरी ब्लाक अध्यक्ष, पटवर्धन बाबू, ओपी राय, शेषराम धुर्वे, सन्तोस बैगा, राजकुमार बैगा, मोती लाल बैगा, श्याम चौधरी, विजय बैगा, सुरेश बैगा, प्रेम लता ठाकुर, क्रांति बैगा, बसंती बैगा, पूजा बर्मन के साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।