धार्मिकमध्य प्रदेश

महर्षि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर विप्र समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, गूंजे जय जय परशुराम के जयकारे

जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बरसाए आस्था और श्रद्धा के फूल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । सर्व ब्राह्मण समाज रायसेन के बैनर तले शनिवार को महर्षि भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में शाम 4 बजे देवी भगवती माता मंदिर सांची रोड से ढोलनगाड़ों डीजों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के 51 स्वरूपों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।आगे आगे डीजे ढोल नगाड़े औरतों के पीछे भगवान परशुराम की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। चल समारोह में शामिल विप्र समाज के लोगों ने हाथों में तलवार भाले और हथियार लेकर भगवान जय जय परशुराम के जयकारे लगाए ।वही तलवारबाजी और वाले ऑफर साबाजी का प्रदर्शन कर विप्र समाज के युवाओं बड़ों ने हैरतअंगेज कारनामे पेश किए और जोश भर दिया।
महर्षि भगवान परशुराम की शोभायात्रा पर शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा आस्था श्रद्धा के फूल बरसाकर आरती पूजा अर्चना कर स्वागत किया। शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष संघर्ष शर्मा, मोनू शर्मा, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र दुबे सोमवारा, गगन दीक्षित, अंशुल शर्मा, एसएन शर्मा एडवोकेट, गिरजेश नारायण चतुर्वेदी, राजू चतुर्वेदी, मुकेश चतुर्वेदी, विधायक प्रतिनिधि बृजेश चतुर्वेदी, प्रमोद कांकर, दीपक कांकर, नरेश चन्द्र चतुर्वेदी, प्रवीण मिश्रा, संदीप दुबे, अनिल भार्गव, मोनू शर्मा, रविंद्र शर्मा, सौरभ उपाध्याय, निमित्त चतुर्वेदी, हल्ला महाराज, प्रदीप दीक्षित शिक्षक, दीनदयाल उपाध्याय, जगत प्रकाश शुक्ला, संजीव, मनोज शर्मा टीचर, मुकेश शर्मा, आनंद उपाध्याय, रामेश्वर तिवारी, प्रकाश पाराशर, अभिषेक शुक्ला, सुरेंद्र शुक्ला पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button