महर्षि वेद विज्ञान विधापीठ आश्रम में मनाया गया ज्ञानयुग दिवस
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । महर्षि महेश योगी की 106वीं जयंती करौंदी स्थित महर्षि वेद विज्ञान विधापीठ आश्रम में ज्ञानयुग दिवस के रूप में मनाई गई। शुभारंभ वैदिक मंत्रोपचार के बीच गुरू परंपरा के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर भरभरा आश्रम के श्री श्री 1008 संत बनवारी दास जी महाराज प्रमुख रूप उपस्थित रहे। आश्रम परिवार ने उनका तिलक वंदन एवं शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम की कडी में वेद पाठ, अतिथियों का परिचय व स्वागत, स्वागत भाषण एवं अतिथि उद्बोधन हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा कि महर्षि महेश योगी ने प्रत्येक मानव में चेतना जाग्रत करने और उसे स्थायित्व देने के लिए भावातीत ध्यान की एक सरल, सहज एवं प्रयास रहित पद्धति विश्व को प्रदान की है। इसके प्रतिदिन सुबह एवं शाम अभ्यास करने से अभ्यासकर्ता को शारीरिक व मानसिक लाभ प्राप्त होता है। कार्यक्रम में महर्षि विवि कुलसचिव अरविंद सिंह राजपूत, दूरस्थ शिक्षा निदेशक नमिता पाठक, सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, विधापीठ प्रभारी अरविंद सिंह, सहप्रभारी रतिभान सिंह, रामदरश यादव सहित आश्रम परिवार की उपस्थिती रही।