महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य पालकी शोभायात्रा

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जैन धर्म के अंतिम 24 वे तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर दिगंबर जैन समाज झलोन के द्वारा श्रीजी को पालकी में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकालकर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा मुख्य मार्ग पुराना बाजार, वन क्षेत्र कार्यालय, होते हुए बस स्टैंड चौराहे पर शिक्षक जितेंद्र जैन द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर प्रकाश डालकर संबोधित किया। ।
इस अवसर पर जैन समाज के राजेंद्र जैन, पदम जैन, जयकुमार जैन, सुरेश जैन, चक्रेश जैन, ब्रितेश जैन, पवन जैन, महेंद्र जैन, धर्मचंद जैन, अशोक जैन, राहुल जैन आदि प्रत्येक घरों के सामने अपने अपने आंगन में महिलाओं ने रंगोली सजाई दीप प्रज्वलित नारियल रखकर पालकी में विराजमान श्री जी की भाव पूर्वक पूजा अर्चना कर आरती की गई।