मध्य प्रदेश

महावीर स्वामी की जयंती का चल समारोह धूमधाम से निकाला

रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
गढ़ी । गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले नगर गढ़ी में सोमवार को भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा नगर में बड़े संख्या में एकत्रित हो कर विशाल चल समारोह निकाला गया। जिसमें डी जे, ढोल एवं रथ पर श्री महावीर स्वामी जी की प्रतिमा स्थापित कर एवं विमान को साथ लेकर चले और पूरे नगर में जय जिनेन्द्र के जय घोष से गूंज उठा। नगर गढ़ी के मुख्य मार्गो से चल समारोह निकाला गया।

Related Articles

Back to top button