मध्य प्रदेश

महा संगठन ने सभी सामाजिक संगठनों से बायोडाटा बुलाए गए, तेल घानी बोर्ड के नामों के सहमति के लिए हुई विशेष बैठक सम्पन्न

चिन्हित 70 विधान सभा में होंगे महा सम्मेलन
रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
भोपाल। सकल तैलिक साहू साहू राठौर महा संगठन मप्र की विशेष बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमे महासंगठन के सहयोगी संगटनो के अध्यक्ष और अन्य सदस्यो की विशेष उपस्थिति में तेल घानी बोर्ड हेतु शासन को नाम प्रस्तावित किए जाने एवम शेष 12 मांगों के संबंध में योजना बद्ध तरीके से काम करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। रथयात्रा संयोजक रवि करण साहू जबलपुर ने कहा कि तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यो में ऐसे समर्पित व्यक्तियों के नाम की सहमति बनाई जाए जो अपना पूर्णकालीन समय देकर शासन प्रशासन से समाज हित में काम करवा सके। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष ताराचंद साहू ने कहा कि अपने अपने संगठन में भारतीय जनता पार्टी में कार्य करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं के बायोडाटा एकत्र कर शासन को भेजे जाना चाहिए अ भा वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साहू विदिशा ने कहा कि प्रत्येक संगठन से 3 से 4 नाम तय कर मुख्यमंत्री जी को भेजना चाहिए। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के महामंत्री उमेश साहू डबरा और कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र साहू दमोह ने कहा कि जमीनी स्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले बायोडाटा लेकर घूमने वालो को नहीं सकल तैलिक साहू राठौर महा संगठन की बैठक की (स्पीकर) के रुप में रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी को सर्व सम्मति से चुना गया एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व संतोष राज साहू को सौपा गया। पदम वंशीय राठोर महासभा इंदौर के राजकुमार राठोर कहा कि सामाजिक रुप तेलीवंश के सक्रिय संगठनो को ही जोड़ा जाए अपने आपको राजपूत मानने वाले राठोर बंधुओ को पृथक रखा जाए।। साहू राठौर महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिलन्न साहू साहू वैश्य महासभा के लक्ष्मी नारायण साहू, दिनेश साहू
कार्यवाही हेतू सभापति
शेष 12 मांगो पर कार्ययोजना बनाई गई
महासंगठन की बैठक कारवाही हेतु पचास पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की वरिष्ठता क्रम में सूची की मांगी है, ताकि आवश्यकता अनुसार उन्हें सम्मान पूर्वक यथोचित स्थान दिया जा सके।
इंदौर, मप्र साहू समाज से डा काशी राम साहू राठौर क्षत्रिय सभा से विष्णु साहू (पूर्व पार्षद), एवम रघुनंदन राठौर, तेलिक साहू सभा से रमेश साहू बैरसिया वैश्य सभा के कपिल साहू एड, द्वारका दास राठौर ने भी तेल घानी बोर्ड के गठन पर अपने सुझाव दिए । तृतीय चरण में प्रदेश की चिन्हित 70 विधान सभाओं में सामाजिक सम्मेलन आयोजित कर समाज के योग्य उम्मीदवारों को आगे लाने की रणनीति पर श्री रवि करण ने कार्य योजना बताई सभापति ऐडवोकेट रमेश के साहू इटारसी ने सभी संगठनों से हाई पावर कमेटी हेतु अध्यक्ष, दो सदस्य और एक महिला प्रतिनिधिके नाम प्रस्तावित करने का अनुरोध आभार व्यक्त किया ।
राठौर समाज के ऐसे संगठन जो तेलीवंश के है और प्रदेश स्तर के होगे उनको ही महासंगठन में स्थान देने पर सहमति बनी है… राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के गुलाब गोलहनी (रथयात्रा प्रदेश प्रभारी) ने अपने सुझाव देते हुए जन जागरण यात्रा में सामाजिक एकता के साथ कार्य करते हुए सामाजिक महाकुंभ को सफल बनाने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया l

Related Articles

Back to top button