महिला समरस पंचायत मेहरागांव में विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा। मेहरागाँव निर्विरोध महिला समरस पंचायत में गाड़रवारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुनीता पटेल द्वारा सभी महिला पंचों का सम्मान एवम् कार्यों का लोकार्पण किया।
ग्राम पंचायत मेहरागाँव में नयी पंचायत बनने के बाद गाड़रवारा क्षेत्र की विधायिका सुनीता पटेल पहली बार ग्राम मेहरागाँव में आगमन हुआ। उनके साथ सुरेंद्र पटेल (मँझले भैया) गाडरवारा हीरा ज्वेलर्स से जिनेश जैन, दिग्विजय सिंह, भानू दीक्षित, लखन पटेल, आकाश, प्रफुल्ल दीक्षित, ग्राम सिरसिरी संदूक, मुआर, झिकोली, तुमड़ा से पधारे सभी अतिथियो का स्वागत किया गया।
ग्राम आए सभी अतिथियों ने दादा दरबार बाज़ार (ग्राम पंचायत भवन के समीप) आरती पूजन किया। एवं सभी निर्विरोध महिला समरस पंचायत मेहरागाँव की सभी 11 पंचों का सम्मान विधायिका के हाथों से प्रशस्ति पत्र और स्टोल (ग्राम पंचायत द्वारा) और विधायक मैडम की तरफ़ से साड़ी देकर सम्मान किया गया।
ग्राम मेहरागाँव में पिछली पंचवर्षीय पंचायत में जो राशि (6,26,000 रुपये) विधायक द्वारा ग्राम पंचायत मेहरागाँव को दी गई उसका लोकार्पण किया गया। पिछले हफ़्ते बाज़ार में एक 100 डीपी लगी उसका भी उद्घाटन विधायिका के द्वारा किया गया जिसका उन्होंने कोई श्रेय भी नहीं लिया ।
कार्यक्रम में विधायिका सुनीता पटेल को एक रोड 500 मीटर गाँव में बनवाने की राशि देने हेतु एक प्रस्ताव ग्राम पंचायत मेहरागाँव से दिया गया जिसका उन्होंने 10,00000 (दस लाख) देने की घोषणा की। इसी के साथ एक ग्राम पंचायत को पानी का टैंकर और कुछ ग्रामीण लोगों की आर्थिक मदद की घोषणा भी की। कार्यक्रम को शांति पूर्वक सफल बनाने के लिए सरपंच माया विश्वकर्मा ने सभी ग्रामवासियों का हृदय से धन्यवाद करती हूँ। रामनारायण जी (पूर्व सरपंच), मुनीम चाचा, भाई भूपेन्द्र राजपूत, ओंकार पटेल, उप सरपंच रामेती बाई, सह सचिव देवेंद्र भाई, सचिव अरुण शर्मा जी, कोटवार कैलाश, मलखान राजपूत, युवा विश्वनाथ सिंह, शुभम राजपुत, सुरभि राजपुत सभी छोटे बच्चे और जिन ग्रामवसियों ने कार्यक्रम में योगदान और समय दिया उन सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

