क्राइममध्य प्रदेश
मांगरोल एसएसटी चेक प्वाइंट पर 6 लाख रु जप्त

रिपोर्टर : विनोद साहू
रायसेन । जिले में मांगरोल स्थित स्थैतिक निगरानी चौकी पर आज दोपहर 3 बजे एफएसटी/ एसएसटी टीम द्वारा जांच के दौरान आबिद खान पिता रऊफ ख़ान निवासी बाड़ी से 6 लाख रु जप्त किए गए। आबिद द्वारा उक्त राशि को साडिया से बरेली की ओर किया सेल्टोस गाड़ी MP04 CY6001 में ले जाया जा रहा था। आबिद खान द्वारा राशि के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार जयपाल साह उईके, सब इंस्पेक्टर थाना बरेली भदौरिया एवं एसएसटी टीम मांगरोल द्वारा की गई।