मिशन अंकुर अभियान के तहत 371 शिक्षकों को दिया पांच दिवसीय प्रशिक्षण
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। सांची विकासखंड की प्राथमिक शालाओं में कक्षा 1 से 2 तक पढ़ाने वाले 371 शिक्षकों का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन में मिशन अंकुर के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में पारंगत किए जाने के तहत राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया गया। 5 चरणों में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। मिशन अंकुर के तहत नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दो कक्षों में प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित 75 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा हिंदी व गणित विषय की जानकारी विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस शुक्रवार 3 जून 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया उपस्थित हुए ।वहीं प्रशिक्षण की बारीकियों पर चर्चा कर शिक्षकों से प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी हासिल । समापन होने पर शिक्षकों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सकारात्मक सोच के साथ करने का आग्रह किया गया एवं सफल प्रशिक्षण कराने वाले प्रशिक्षण प्रभारी सूर्य प्रकाश सक्सेना मास्टर ट्रेनर संजीव जैन, शिव जाट, संध्या पाठक, राजेश बघेल, एवं रणधाता सिंह की प्रशंसा की गई।