मध्य प्रदेश
मिशन अंकुर अभियान शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ
सिलवानी । जनपद शिक्षा केंद्र सिलवानी में भारत सरकार की निपुण भारत योजना के तहत मिशन अंकुर अभियान द्वारा कक्षा एक एवं दो में अध्यापन करने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण हुआ उक्त प्रशिक्षण दिनांक 24 मई को प्रारंभ हुआ था प्रशिक्षण के समापन पर बीआरसीसी शैलेंद्र यादव ने शिक्षकों को बताया कि बुनियादी शिक्षण की जो बारीकी अक्षर ज्ञान एवं संख्या ज्ञान आपने ट्रेनिंग के दौरान सीखी है वह बच्चों तक संकल्पित होकर पहुंचाएं इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एनपी शिल्पी, स्वतंत्र नेमा मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती महजवी सिद्दीकी, श्रीमती दुर्गा लोधी, जितेंद्र मेहरा, संगीता नामदेव एवं लक्ष्मीनारायण मालवीय, गोविंद नामदेव, दिनेश मेहरा उपस्थित रहे।