मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से पचपेढ़ी पटवारी को नहीं कोई मतलब

डयूटी से लगातार गायब है, पटवारी, ग्रामीणों से कर रहा नेतागिरी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । एक ओर जहां कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिये कर्मचारियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कई कामचोर कर्मचारियों कलेक्टर के इस सार्थक प्रयास को पलीता लगाने का काम कर रहे है। इस क्रम में ढीमरखेड़ा तहसील के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल उमरिया पान, हल्का पचपेढ़ी में पदस्थ पटवारी हरि यादव की डयूटी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत ग्राम पंचायत पचपेढ़़ी में लगाई गई है लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि पटवारी के द्वारा एक दिन भी ग्राम पंचायत जाकर डयूटी नहीं की गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक तो पटवारी अपनी डयूटी सही तरीके से नहीं करते है और यही इस संबंध में किसी के द्वारा कुछ कहां जाता है तो उनके द्वारा नेतागिरी की जाती है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह दिया जाना सुनिश्चित की किया गया और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी तरह की लापरवाही उक्त काम में नहीं बरते। हल्का पटवारी ग्राम पचपेढ़ी हरि यादव के द्वारा अपने पदीय दायित्वों का घोर उल्लघंन कर डयूटी स्थल ग्राम पंचायत पचपेढ़ी से लगातार गायब है जो घोर कदाचार को दर्शित करता है।
इस संबंध में विंकी सिंहमारे, अनुविभागीय अधिकारी, ढीमरखेड़ा का कहना है कि इस संबंध में जांच के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा। जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जायेगी।